Lord Rama idol will installed in Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भगवान राम की मूर्ति लगेगी. इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए सही जगह की तलाश करने के निर्देश दिए हैं. राजधानी शिमला में कहां लगेगी ये मूर्ति, खुद मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसकी जानकारी दी है.
शिमला : हिमाचल प्रदेश में भी भगवान श्रीराम की मूर्ति लगेगी. राजधानी शिमला के जाखू में ये मूर्ति लगाई जाएगी. सरकार की ओर से इसके निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को जाखू में उचित स्थान ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं. ये बात खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कही है.
दरअसल सोमवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. हिमाचल प्रदेश भी इस दौरान पूरी तरह से राम के रंग में रंगा नजर आया. प्रदेशभर के मंदिरों में भजन-कीर्तन से लेकर हवन-यज्ञ और सुंदरकांड का पाठ, भंडारे का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राजधानी शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
हनुमान जी के बिना अधूरे हैं श्री राम- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि “हनुमान भगवान राम के परम भक्त थे. उनके बगैर श्री राम अधूरे हैं. हनुमान जी की मदद से ही श्रीराम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे. आज हिमाचल के लोग घर में दीये जलाएं और भघवान राम के आदर्श पर चलें. रामचरित मानस जो राह दिखाती है उस पर चलें.”
जाखू में लगेगी श्री राम की मूर्ति- सीएम सुक्खू ने कहा कि जाखू में ही श्री राम की मूर्ति लगाई जाएगी और इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि “इस मूर्ति को लगाने के लिए जाखू में उचित स्थान ढूंढा जाएगा. कोशिश है कि मूर्ति के लिए अच्छी जगह मिले और उसकी पूरी क्लीयरेंस के बाद स्थापना की जाए.” गौरतलब है कि श्री राम मंदिर शिमला का प्रबंधन देखने वाली सूद सभा ने भगवान राम की मूर्ति लगाने की मांग सरकार से की थी. जिसे सरकार ने मान लिया है.
“हम सनातनी हैं”- मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि “हम भी सनातनी हैं और बीजेपी नेता हर अवसर पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं. सरकार जब भी अच्छा या बेहतर काम करती है तो विपक्ष को दर्द होने लगता है”. उन्होंने बीजेपी नेताओं को भगवान राम के आदर्शों पर चलने की नसीहत भी दी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोके जाने पर भी सीएम सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी देश की एकता और न्याय के लिए यात्रा पर हैं. उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है, वो मुश्किलों से नहीं घबराएंगे. इस दौरान सुक्खू ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो उन्हें गिरफ्तार किया जाए. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने और देश की यात्रा करने का हक है.