हिमाचल की राजधानी में देश का पहला व दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोप वे (The world’s second largest rope Way) तारा देवी से संजौली तक बनेगा। इसकी दूरी 13.79 किलोमीटर होगी। ट्रैफिक की समस्या (Traffic Problem) से निजात मिलने की उम्मीद है। खास बात ये है कि किराया भी बस के बराबर होगा। प्रोजेक्ट की लागत 1555 करोड़ रुपए होगी। रोप वे के 13 स्टेशन होंगे, जबकि 660 केबिन होगें।
प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह रोपवे प्रोजेक्ट (Rope Way Project) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अढ़ाई साल में प्रोजेक्ट का पहला फेज शुरू कर दिया जाएगा, जबकि प्रोजेक्ट को पूरा होने में 5 साल का वक्त लगेगा। वैसे तो भारत के उत्तराखंड, गुजरात व मुंबई से भी सबसे लंबे रोप वे के दावे आते रहे हैं, लेकिन दूरी के हिसाब से तारा देवी से संजौली ही सबसे लंबा रोप वे होगा।