Weather Today: हिमाचल में कुकुमसेरी सबसे ठंडा, पारा -8.6 डिग्री, मंडी में छाए बादल, आज से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार
शिमला शहर में इस सीजन में बर्फबारी नहीं हुई है.
Himachal Weather Today: मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र केअनुसार, 22, 23 दिंसबर के अलावा, 26 दिंसबर को भी हिमाचल में मौसम …अधिक पढ़ें
शिमला. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मौसम करवट लेगा. प्रदेशभऱ में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है. हालांकि, शुक्रवार को शिमला (Shimla) में हल्की धूप खिली है. बादल और धूप की आंख मिचौली चल रही है. शिमला में शीतलहर का भी प्रकोप है. मंडी जिले में धर्मपुर के आसपास के इलाकों में बादल छाए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुछ इलाको में लगातार पारा लुढ़क रहा है. हिमाचल में लाहौल स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में इस विंटर सीजन में कम बर्फबारी अब तक हुई है. बीते 10 दिंसबर को बर्फबारी हुई थी. शिमला और मनाली शहर में इस बार एक भी बार बर्फ नहीं गिरी है. लाहौल स्पीति सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी जरूर हुई है. लेकिन अब दो सप्ताह से बर्फ का सूखा चल रहा है. लाहौल घाटी में पारा लगातार गिर रहा है और इससे पानी जमने लगा है. लाहौल के कई गांवों में पानी का संकट है औऱ लोग नालों से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र केअनुसार, 22, 23 दिंसबर के अलावा, 26 दिंसबर को भी हिमाचल में मौसम खराब रहेगा. हालांकि, क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं होगी. इस दौरान मौसम साफ रहेगा. शिमला में न्यूनतम पारा 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मंडी के सुंदरनगर में जीरो डिग्री के करीब तापमान लुढ़का है.
हिमाचल में सामान्य से अधिक पारा
शिमला में बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक है.यहां पर 19 डिग्री के करीब पारा दर्ज हुआ है. केलांग में भी अधिकतम पारा चढ़ा है औऱ 10 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह हिमाचल के अन्य शहरों में अधिकतम पारे में उछाल आय़ा है.