हिमाचल प्रदेश में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश (Heavy rain) कहर बनकर बरस रही है। सोलन के कसौली उपमंडल में बारिश ने कहर बरपाया है। शनिवार सुबह कसौली पुलिस को सूचना मिली कि रात्रि 2 बजे से किम्बुघाट-चक्कीमोड़ वाया दोची अवरुद्ध है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 30 से 35 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट चुका है। रोड के किनारे निचली तरफ चंडीगढ़ के रहने वाले तरण इन्द्र सिंह (बनी) चंडीगढ़ के केरसन कपूर व परवाणु के ओम सन्ज के भवन धराशायी हो गए हैं। मौके पर ओम सन्ज के तीन निर्माणाधीन भवन व दो अन्य निर्माणाधीन भवन भी गिरने के कगार पर हैं। इसके अलावा सड़क के साथ लुधियाना के बलजीत सेठी का भवन भी गिरने के कगार पर है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
सड़क के ऊपरी हिस्से में केशव भवन भी भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ सकता है। बता दें कि बिजली बोर्ड ने रात को ही इस क्षेत्र की बिजली काट दी थी। आसपास रहने वाली झुग्गी झोंपड़ियों को भी खाली करवा लिया गया है। क्षेत्र के कई घरों में भी दरारें आने की सूचना है। उधर, परवाणु से सोलन तक पहाड़ों पर बेतरतीब भवनों के निर्माण पर भी सवाल उठ रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि परवाणु से सोलन तक हो रहे भवन निर्माणों को लेकर प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि चंद बरस पहले कुम्हारहट्टी में एक बहुमंजिला भवन ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। इसमें सेना के 13 जवानों समेत 14 की मौत हुई थी।
उधर, सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि चार भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक ओर भवन जद में आ सकता है। इसके अलावा दो घरों के डंगे गिर गए हैं।