बिलासपुर में ठगी के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आए दिन पढ़े-लिखे लोग भी कम समय में ज्यादा ब्याज के चक्कर में अपने धन को लुटा रहे हैं। क्रिप्टो करेंसी का मामला अभी थमा नहीं था कि एक निजी बैंक की ओर से लोगों को आरडी के नाम पर ठगने का मामला घुमारवीं शहर से प्रकाश में आया है। अधिकांश स्थानीय लोग ही ठगी का शिकार हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक निजी बैंक ने स्थानीय लोगों को आरडी के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगाई है। मामला घुमारवीं उपमंडल का है। पुलिस को दी शिकायत में विशाल नड्डा निवासी घुमारवीं ने बताया है कि एसएमबी जीवन सहर्ष निधि लिमिटेड के नाम से एक बैंक अतुल कुमार ने सितंबर 2022 में दकड़ी चौक में खोला जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दिया। जान-पहचान होने के नाते बहुत से दुकानदारों व कारोबारियों ने बैंक में 100 रुपये दैनिक आरडी शुरू की और बैंक ने लोगों को ऋण देने का लालच भी दिया।
यह लोग हुए ठगी का शिकार…
आरोप लगाया है कि एक साल के लिए खोली गई दैनिक आरडी में उसके 31979 रुपये, शम्मी जायसवाल 27702, शुभम कुमार 13322, श्यामलाल 4131, विशाल चौहान 32767, श्याम सिंह 18219, प्रिंस कुमार 13493, मदन लाल, 100379,अश्वनी कुमार 600000, सुमन देवी 81011 व रतना कुमारी ने 81062 रुपये जमा करवाए थे। इस प्रकार 11 लोगों के साथ 1004065 रुपये की धोखाधड़ी की है। विशाल नड्डा के मुताबिक ओर भी लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए। आरडी पूरी होने पर जब वह संबंधित बैंक गए तो वहां पर ताला पाया गया।