हरियाणा: ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए दो युवक, जहरीली गैस ने ले ली दोनों जान

Haryana Weather: हरियाणा के हिसार में ठंड से बचने के लिए कमरे में आग जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों युवकों के शव कमरे के अंदर से मिले हैं।

angithi
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के कैंट इलाके के पास रेलवे कॉलोनी में सर्दी से बचाव के लिए शनिवार रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तवरेज मोहम्मद और शिव धनी के रूप में हुई है। दोनों यूपी के रहने वाले थे और जिले के सातरोड रेलवे स्टेशन पर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची, जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
रेलवे कॉलोनी में तवरेज मोहम्मद और शिव धनी किराए के कमरे में रहते थे और कंप्यूटर क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे। इनका काम सातरोड़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़िय़ों में आने वाले सामान को क्रेन से उतारने का था। कड़ाके की ठंड के चलते शनिवार रात को दोनों अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए। कमरा पूरी तरह से बंद होने और अंगीठी जलने से कमरे में जहरीली गैस बन गई। इसके चलते दोनों का दम घुट गया।

अंदर से बंद था कमरा
रविवार सुबह कमरे में कोई हलचल न होने के कारण पड़ोसी कमरे में रहने वाले मनोज और राधेश्याम ने देखा तो अंदर से कमरा बंद मिला। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कमरे को खुलवाया तो कमरे में दोनों युवक मृत मिले। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।