भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज 1-1 से टाई हो गई. लेकिन आखरी मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत का नाम ट्रेंड करने लगा. दरअसल भारतीय टीम बांग्लादेश की अंपायरिंग से नाख़ुश थी और मैच के दौरान कई मौके आये जब भारतीय क्रिकेटर्स ने अंपायरिंग को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की.
हरमनप्रीत ने अपना विकेट गंवाने के बाद गुस्से में बैट को स्टंप पर दे मारा. इस सीरीज के आखरी मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 225 रनों का टोटल रखा. जवाब में खेलने उत्तरी भारतीय टीम 50 ओवर पूरे होने से पहले ही आउट हो गई. भारत ने भी 225 रन ही बनाये.
मामला तब बढ़ गया जब पोस्ट मैच सेरेमनी में फ़ोटो खिंचाने के दौरान हरमनप्रीत ने अंपायर को बांग्लादेश की टीम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया. भारतीय कप्तान का इशारा ख़राब और एकतरफ़ा अंपायरिंग के लिए था. इसके ठीक बाद ही बांग्लादेशी टीम की कप्तान अपनी टीम को वापस ले गई.
मैच के बाद बांग्लादेश की कप्तानी करने वाली निगार सुल्ताना का कहना था कि उन्हें हरमनप्रीत का बर्ताव सही नहीं लगा. निगार ने कहा, “उसे थोड़ी तमीज से पेश आना चाहिए था.”
मैच के बाद बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि उन्होंने इस बार काफ़ी कुछ सीखा. जहां बांग्लादेश की टीम काफ़ी अच्छा खेली, वहीं अंपायरिंग से उन्हें ख़ासी दिक्कत हुई. कमेंटेटर से बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, “जैसी अंपायरिंग हो रही थी, उसने हमें बहुत हैरान किया. हम जब भी नेक्स्ट टाइम बांग्लादेश आएंगे, इस बात का ध्यान रखेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग को झेलना पड़ेगा.”
हरमनप्रीत का साथ उनकी टीम मेट स्मृति मंदना ने भी दिया. स्मृति ने कहा, “हम आशा करेंगे कि अगली बार ऐसा न्यूट्रल अंपायरिंग सिस्टम हो ताकि हम क्रिकेट और क्रिकेट से जुड़े सवालों पर बात कर पाएं.”