थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत भूम्पल के ठुडियाल गांव में चोरों ने एक घर में सेंध लगा कर करीब 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। हालांकि मामला तीन दिन पुराना है, क्योंकि परिजन घर बंद करके बाहर गए हुए थे उनके वापिस आने के बाद ही मामले का खुलासा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पुत्र नंदलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि विगत 13 दिसंबर की रात को किसी चोर गिरोह ने उनके घर में घुसकर लाखों रुपए के गहनों और नकदी को चुरा लिया है। राजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण उनका चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था, जिसके कारण पिछले एक महीने से घर पर कोई भी उपलब्ध नहीं था। इस दौरान उन्होंने घर की देखभाल करने हेतु गांव के अनिल कुमार पुत्र देवराज को जिम्मेदारी दी थी।
अनिल कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को जब वह घर की साफ सफाई करने गया तो उसने देखा कि घर के दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी। राजीव ने बताया कि उनकी माता शारदा देवी पत्नी शिवानी, भाभी पूजा सहित उनकी बहनों कुसुम वाला और किरण बाला के सभी आभूषण गायब थे। इसके अतिरिक्त 10 हजार की नकदी भी गायब थी।
बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने घर के अंदर ही शराब आदि का सेवन किया था और हर कमरे में जाकर छानबीन की है जिससे यह संदेह जताया जा सकता है कि किसी शातिर ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढ कर उनके पूरे जीवन की जमा पूंजी को सुरक्षित उन तक पहुंचाएं। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।