सोलन जिला में 108 की बदहाल सेवाओं पर स्वास्थ्य मंत्री ने सज्ञान लिया है। व अगले स्पताह 108 के कर्मचारियों की बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा बेहद जरूरी है। व इसकी पूरी के पूरी फलीट बदली जाएगी ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगलें सप्ताह 108 के कर्मचारियों के साथ बैठक होगी व जल्द ही 108 की फलीट बदली जायेगी । उन्होंने सोलन क्षेत्रीय अस्पताल सहित प्रदेश के कई अस्पतालों में बंद पडे ऑक्सीजन प्लांट को जल्द खोलने का आश्वासन दिया व कहा कि जो कर्मचारी इन में पहले कार्यरत थे उनकी ही सेवाओ को सुचारू किया जायेगा ।