सोलन जिला के स्कूलों और आंगनबाड़ियों में बुधवार को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। खुराक देने के बाद सभी बच्चे अध्यापकों की निगरानी में रखा गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर तैनात रही। हालांकि अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कितने बच्चों ने खुराक ली है इसका डाटा नहीं आया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला में 2.20 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खुराक देने का लक्ष्य रखा था। इस दौरान छुटे हुए बच्चों को अब 05 दिसंबर को मॉपअप राउंड में खुराक दी जाएगी।