सोलन सुबाथू रोड पर पड़े गड्ढे बन रहे दुर्घटनाओं का कारण, प्रशासनिक अधिकारी कर रहे बड़ी दुर्घटना का इंतजार

 

सोलन शहर के सुबाथू रोड में सड़क पर पड़े गड्ढे अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं आलम यह है कि अब पता नहीं चल पा रहा है कि  सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। अब आलम यह है कि रोजाना सुबाथू को रोड पर गड्ढों की वजह से कोई ना कोई सड़क दुर्घटना सामने आती रहती है बारिश के समय गड्ढों में पानी भरने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। किसानों की फसलें भी अब शुरू हो गई है रोड की स्थिति खराब होने की वजह से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय युवक बालकृष्ण ठाकुर का कहना है कि कई बार रोड की स्थिति के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है परंतु कोई भी मौका देखने नहीं पहुंचता है सरकार और प्रशासनिक अधिकारी सुबाथू रोड को भूल ही चुके हैं किसानों की फसलें भी अब शुरू हो चुकी है गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है बालकृष्ण ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस रोड की भी टेयरिंग  की जाए ताकि दुर्घटनाओं के खतरों से बचा जा सके