सोलन शहर में एक बार फिर पानी का संकट सामने आने लगा है लगातार हुई बारिश के बाद अब पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । शहरवासियों को अब पांचवें और छठे दिन पानी की सप्लाई मिल रही है कई वार्डों में तो 7 दिन बाद पानी आ रहा है जिसके चलते अब शहरवासियों में काफी रोष नजर आ रहा है नगर निगम को बने 2 वर्ष का कार्यकाल हो चुका है परंतु अभी तक नगर निगम शहर वासियों को निरंतर रूप से पानी की सप्लाई देने में असमर्थ दिखाई दे रही है नगर निगम ने सत्ता में आने से पहले शहर वासियों को फ्री पानी देने की बात कही थी परंतु नगर निगम अभी तक शहर वासियों को तीसरे दिन पानी की सप्लाई भी नहीं दे पा रही है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम अपने 2 साल के कार्यकाल में भी किसी नए स्टोरेज टैंक का निर्माण नहीं कर पाई और ना ही शहर वासियों को निरंतर पानी की सप्लाई दे पाई नगर निगम से झूठे वादे कर सत्ता में आई और अपने दो वर्ष के कार्यकाल में भी शहर वासियों को एक दिन छोड़ भी पानी उपलब्ध नहीं करवा पाई।