सोलन, 15 जुलाई : प्रदेश सहित पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश अब आफत का सबब बन गई है। जिला में लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर बरपाया है, जिसके कारण नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोलन जिला की जाबली पंचायत के सूजी गांव में शुक्रवार को एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा गिरने की कगार पर है।
इसके अलावा जाबली पंचायत में भी कई भवन गिरने की कगार पर है। सूजी गांव में मकान गिरने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही दूसरे असुरक्षित भवन को आनन-फानन में खाली करवाया गया। पीड़ित परिवारों ने भवन गिरने का कारण फोरलेन की लापरवाही बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि बेतरतीब कटिंग सहित नालों की उचित व्यवस्था न होने से भवनों के जमींदोज होने का मुख्य कारण है।
वहीं, अग्निशमन अधिकारी कमलजीत ने बताया कि आपदा प्रबंधन को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। जाबली पंचायत की प्रधान कल्पना गर्ग ने अपनी पंचायत में नुकसान का जिम्मेदार फोरलेन निर्माण कंपनी को बताया। उन्होंने कहा कि कई बार पत्राचार के माध्यम से उचित पुलिया व कटिग करने का आग्रह किया, लेकिन फोरलेन निर्माण कंपनी के कान पर आज तक जूं तक नहीं रेंगी जिसके चलते जाबली पंचायत के लोगो की जमीन नष्ट हो गई है।
उन्होंने कहा कि समय रहते ना सरकार ने सुनी न प्रशासन ने जिसका नतीजा आज लोगों को देखने को मिला है।