सुधा जी का अचार: आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं, 50 हजार से शुरू किया बिजनेस, 1 साल में कमाए 15 लाख

जिनके अंदर कुछ करने का जज्बा होता है, उन्हें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. इसे सच कर दिखाया प्रयागराज की सुधा ने, जिन्होंने महज़ 50 हजार रुपए से अचार का बिजनेस शुरू किया और एक साल में 15 लाख रुपए के आचार देश भर में बेच डाले.

‘सुधा के आचार’ के नाम से सुधा 11 प्रकार के स्वादिष्ट अचार बनाती हैं. ये सभी कैमिकल रहित होते हैं. वो इसके लिए किसी भी प्रकार की मशीनरी का इस्तेमाल भी नहीं करती हैं, बल्कि हाथों से आचार बनाती हैं. उनके अचार की देश के कोने-कोने से डिमांड है.

Representative Image Representative Image

सुधा के आचार के बिजनेस में 5 सदस्यी टीम मौजूद है. इन्हीं के द्वारा आचार बनाने से लेकर उसे ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है. वो अपना बिजनेस घर से ही करती हैं. इसके लिए कोई दुकान नहीं लिया है. सभी अचार होम मेड होते हैं.

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस

सुधा ने के दिमाग उस वक़्त अचार का बिजनेस करने का आइडिया आया जब पूरा देश कोविड-19 के आर्थिक संकट से जूझ रहा था. उसी वक़्त सुधा ने आत्मनिर्भर होने का फैसला किया. उन्होंने अपने बिजनेस आइडिया को अपने पति के साथ शेयर किया. जिसे सुनने के बाद उन्होंने फौरन हामी भर दी. फिर क्या था सुधा ने अपने नाम पर ‘सुधा’ के अचार से अपना बिजनेस शुरू कर दिया.

Sudha Representative Image

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सुधा ने महज 50 हजार रुपए से इस बिजनेस की शुरुआत की. धीरे-धीरे उनके स्वादिष्ट अचार की डिमांड बढ़ने लगी. देश के कई राज्यों से उनके ग्राहक उन्हें अचार ऑर्डर करने लगे. एक साल के भीतर उन्होंने लगभग 15 लाख रुपए के अचार बेच डाले.

सुधा बताती हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनका व्यापार बढ़ता गया. जहां उन्होंने अचार की ब्रांडिंग की और ग्राहकों को नंबर उपलब्ध कराया गया. उसी नंबर पर संपर्क करने पर ग्राहकों को अचार बेचा गया. अब कई राज्यों में उनके ग्राहक उनके स्वादिष्ट अचार के मुरीद हैं.