इंट्रो : सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों पोंटा ,धौलाकुआं इत्यादि में गेहूं का अच्छा उत्पादन होता है इस समय यहां पर फसल पककर तैयार है और गेहूं कटाई का कार्य चला हुआ है। किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर इस वर्ष खाद्य आपूर्ति निगम ने 3 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पोंटा साहेब आज मंडी से 1800 मीट्रिक टन व् धौलाकुआं गेहूं खरीद केंद्र से 1200 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। उप निदेशक कृषि सिरमौर डॉ राजिंदर ठाकुर ने बतायाकि गेहूं खरीद के साथ ही एक मई से गेहूं बीज खरीद कार्य भी शुरू किया जायेगा जिसके लिए अभीतक 472 किसानो का पंजीकरण किया जा चूका है।
बाइट : उप निदेशक कृषि डॉ राजिंदर ठाकुर ने बतायाकि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो चूका है और किसान गेहूं काटने में लगे हुए हैं। इस वर्ष खाद्य आपूर्ति निगम ने जिला से समर्थन मूल्य पर 3 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया है और पोंटा अनाज मंडी व् धौलाकुआं में खरीद की जा रही है। इसके इलावा भी कृषि विभाग 1 मई से गेहूं बीज खरीद भी आरम्भ करेगा जिसके लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय हैकि जिला के मैदानी क्षेत्रों में किसान इन दिनों गेहूं कटाई में जुटे हुए हैं।