प्रदेश सरकार की मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 150 मेरिटोरियस (meritorious) छात्रों की विभिन्न स्कूलों से सूची जारी कर दी गई है। यह पूरी सूची शिक्षा विभाग (education Department) की वेबसाइट (Website) पर भी अपलोड कर दी गई है।
वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में यदि कोई आपत्ति है तो छात्र इसके लिए 20 जुलाई तक अपनी आपत्तियां जमा करवा सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा वेरिफिकेशन (verification) के बाद ही यह लिस्ट जारी की गई है। वहीं 42 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने पूरे कागज विभाग में जमा नहीं करवाए हैं और अब यह सूची से बाहर हो गए हैं।
गौर रहे की वर्तमान में जमा दो कक्षा में पढ़ रहे सामान्य वर्ग श्रेणी (general category )के विद्यार्थियों की , जमा एक कक्षा में कम से कम 75 फीसदी अंक और अनुसूचित जाति-जनजाति, (Scheduled Caste) अन्य पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी (IRDP) और बीपीएल (BPL ) श्रेणी के विद्यार्थियों द्वारा कम से काम 65 फीसदी अंक की प्रतिशतता के आधार पर चयन होता है। जबकि, स्नातक स्तर में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 50 फीसदी अंक तथा आरक्षित वर्गों के लिए 45 फीसदी रहती है।
वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के परिवार की कुल आय 2.50 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में चयनित विद्यार्थी को संबंधित कोचिंग संस्थान में सभी कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य रखा गया है। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि मेधा प्रोत्साहन योजना में बहुत से विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। दस्तावेजों की जांच कर उन्हें शिक्षा निदेशालय भेज दिया गया है। छात्रों को 20 जुलाई तक का समय दिया गया गया है।