सब्जी मंडी सोलन में इस बार किसानों को लहसुन की फसल के शुरुआती दिनों से ही काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं दाम अच्छे मिलने के चलते किसानों के चेहरे भी खिल चुके हैं अगर बात करें तो लहसुन शुरुआती दिनों से ही उछाल पकड़ रहा है आज सब्जी मंडी सोलन में लोकल लहसुन के दाम 40 से 130 तक रहे और आगे भी इसी तरह दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी अमर ठाकुर का कहना है कि लोकल लहसुन आज 40 ,45 से लेकर 130 तक बिका है और बीज के लहसुन के दाम आज 110 से 140 तक रहे हैं उनका कहना है कि इस समय बीज का लहसुन जम्मू से सोलन पहुंच रहा है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड भी आ रही है और लोकल लहसुन अब खत्म होने वाला है अब प्लेन का लहसुन चला है और आगामी दिनों में भी लहसुन के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है