संजय राउत ने कहा- अगर केजरीवाल और सोरेन कल सुबह मोदी से मिलकर…
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के सभी शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है.
राउत ने ये बातें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबंध में कहीं.
उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक के जो प्रमुख नेता हैं उनके ऊपर ये दबाव चल रहा है. चाहे महाराष्ट्र हो, झारखंड हो या दिल्ली हो. हेमंत सोरेन को, केजरीवाल जी को जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन अगर ये दोनों नेता कल सुबह मोदी जी को मिलकर कहेंगे कि मैं बीजेपी में आ रहा हूं, तो पूरा मामला ठंडा हो जाएगा.”
उन्होंने कहा, “हमारे महाराष्ट्र में देखिए न अजित पवार जी का. खुद मुख्यमंत्री ये दावा करते थे कि उन्होंने 70 हज़ार करोड़ का घोटाला किया. वो 24 घंटे में बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो पूरी फ़ाइल बंद. जिनको जेल में डालने की बात हो रही थी, वह मंत्री बन गए. क्या देश में सरकार इस तरह से चलती है? पूरा इंडिया ब्लॉक केजरीवाल जी और सोरेन जी के साथ मज़बूती से खड़ा रहेगा, और है.”