सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत गवाही के जामल गांव के स्थानीय निवासी अमरचंद धीमान का घर भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गया है। अमरचंद पेशे से औजार बनाने का काम करते हैं, जिनके पास जीवन-यापन के लिए एकमात्र यही घर था। लेकिन भूस्खलन होने के कारण यह भी तहस-नहस हो गया।अमरचंद व उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि समय रहते अमरचंद व उसका परिवार घर से बाहर निकलकर खुले स्थान पर चला गया, जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन में अमरचंद की पशुशाला में बंधे पशुओं की भी मौके पर ही मौत हो गई है।
उधर, ग्राम पंचायत प्रधान गवाही सीमा देवी ने बताया कि प्रभावित परिवार गरीब परिवार से संबंध रखता है। अमरचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से विनम्र निवेदन किया है कि उनकी इस कठिन समय में सहायता की जाए। वहीं एसडीएम प्रोमिला धीमान ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने का आश्वासन दिया है।