शिमला : सब्जी मंडी में यूनिटी माल बनाने की कसरत शुरू, मेयर ने अधिकारियों सहित किया निरीक्षण

 राजधानी में यूनिटी माल को बनाने के लिए नगर निगम शिमला ने कसरत शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने मेयर की अगुवाई में स्थानीय विधायक हरीश जनारथा और उद्योग विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में सब्जी मंडी मैदान का निरीक्षण किया। यहां पर जितनी जमीन उपलब्ध है,  इसका भी पूरा खाका राजस्व अधिकारियों के मौजूदगी में उद्योग विभाग के समक्ष रखा गया।  इसके बाद इसका एक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करके केंद्र को भेजा जाएगा।

केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल शिमला में मनाया जाना प्रस्तावित है। लगभग डेढ़ सौ करोड़ का यह प्रोजेक्ट है,  उद्योग विभाग की मंजूरी के बाद ही इसका प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाना है।

नगर निगम शिमला को भी यूनिटी माल में ही एक ही छत के लिए अपना कार्यालय मिलेगा। अभी तक निगम का कार्यालय उपायुक्त कार्यालय के परिसर से लेकर शहर के कई स्थानों पर चल रहे हैं। इससे लोगों को भी परेशानी हो रही है।

शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला के सब्जी मंडी में यूनिटी माल बनना प्रस्तावित है। आज अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया गया। सब्जी मंडी में 14 बीघा जमीन है और उद्योग विभाग को भूमि का निरिक्षण करवाया गया है और अब इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।