शिमला : भूतेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या की गुत्थी चार माह बाद भी अनसुलझी…

चार माह  बीत जाने के बावजूद भी भूतेश्वर मंदिर कांवती के पुजारी के हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिसके चलते समूचे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र की करीब सात पंचायत के लोगों ने इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच करने की पुरजोर मांग की है। हालांकि,  पुलिस थाना ढली शिमला द्वारा हत्या की गुत्थी को सुलझाने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

बता दें कि मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत में कावंती में भूतेश्वर देवता मंदिर में बीते 08 अगस्त की सायं को सुनील दास संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। गौर रहे कि पुजारी इस मंदिर में मार्च 2021 से पूजा का कार्य देख रहे थे और मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे थे। अनुयायियों द्वारा मोबाइल पर संपर्क साधने पर  पुजारी का मोबाइल स्विच ऑफ़ पाया गया था।

मंदिर समिति के अनुसार पुजारी का मृत शरीर 11 अगस्त की सांय को  कुटिया से सिर्फ 15 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में दयनीय अवस्था में मिला था, जिनके शरीर पर काफी निशान पाए गए थे। स्थानीय निवासी कमल ने पुलिस को सूचित किया था, जिस पर ढली पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था।

इस दौरान फोरेंसिक विज्ञान टीम ने भी मौके पर से साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। कुटिया की जांच के दौरान पुजारी के बक्से से 202040 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई थी।

ग्राम पंचायत सतोग के उप प्रधान दिवेश शर्मा, धरेच पंचायत के उप प्रधान बाबूराम शर्मा, सतलाई पंचायत की प्रधान रंजना कमल, उप प्रधान नेत्र सिंह, ग्राम पंचायत पीरन के उप प्रधान संदीप मेहता, ग्राम पंचायत नहौल के पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, मंदिर समिति के प्रधान खजान सिंह , सचिव हरिचंद शर्मा सहित अनेक लोगों ने चार माह में हत्या की गुत्थी न सुलझाने पर खेद प्रकट किया है और इस हत्याकांड केस को सीबीआई को सौंपने बारे सरकार से मांग की है। इनका आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

भूतेश्वर देवता का कांवती में बहुत प्रचीन मंदिर है, जो कि अतीत से क्षेत्र की सात पचायतों पीरन, सतलाई, धरेच, चियोग, टयाली, शिलाबाग और सतोग के लोगों की आस्था का केंद्र है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस द्वारा हत्या की जांच हर पहलू से की जा रही है तथा ब्लाइंड मर्डर केस होने पर इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे है।