शामती में आपदा से प्रभावित घरों के सर्वे के लिए पहुंची हरियाणा से टीम, जल्द एस्टीमेट बनाकर भवनों की रिपेयर का रिपेयर का काम होगा शुरू

 

बीते दिनों सोलन के शामती क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से जो घर प्रभावित हुए हैं उनके रिपेयर के लिए आज प्रदेश सरकार ने एक टीम सर्वे के लिए भेजी थी आपदा से प्रभावित हुई 9 से 10 बिल्डिंगों का आज सर्वे किया गया उसके बाद उसका एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। और जल्द ही निर्माण और रिपेयर का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

हरियाणा से आए एच एस बी एल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर राहुल राणा का कहना है कि 9 से 10 बिल्डिंगों का आज  सर्वे किया गया जिसमें से 4 से 5 बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़ा जाएगा और बची हुई बिल्डिंग की रिपेयर की जाएगी उनका कहना है कि इन बिल्डिंगों पर जितना भी खर्च होना है उसका एस्टीमेट आज के सर्वे के बाद तैयार किया जाएगा और कोर्ट से  लीगल एग्रीमेंट कर जल्द ही बिल्डिंगों की रिपेयर का कार्य शुरू हो जाएगा।

जितने भी घर आपदा से प्रभावित हुए थे उनमें से सिर्फ 4 से 5 घरों को ही तोड़ा जाएगा बाकी घरों को जाग के माध्यम से सीधा किया जाएगा और उसके बाद उसमें रिपेयर कार्य शुरू हो जाएगा।

तो वहीं इस दौरान शामती के प्रधान प्रधान और जिन लोगों के घर आपदा से प्रभावित हुए है वह सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे कोठौ पंचायत के उप प्रधान सुनील ठाकुर  का कहना है कि सर्वे टीम ने जितने भी घर प्रभावित हुए उन  सभी घरों के मालिकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही रिपेयर का कार्य शुरू हो जाएगा।