सोलन शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायत इन दिनों नगर निगम सोलन ने चलाई है जिसके तहत पार्कों के जीर्णोधार के साथ शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के पार्कों, बस अड्डे, गलियों, नालों और नालियों की सफाई की जा रही है। 10 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के लिए निगम ने 20 विशेष टीमों का गठन किया है।
ये टीमें सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रोजाना सफाई अभियान चलाती हैं। अभी तक टीम ने शहर के जवाहर पार्क, मोहन पार्क समेत कई वार्डों में नालियों की सफाई की है। वहीं, आगामी दिनों में अब चिल्ड्रन पार्क समेत अन्य पार्काें में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम सोलन शहर के सभी मुख्य पार्कों का जीर्णोधार भी करवा रही है ताकि शहर की सुंदरता बरकरार रहे और इसके साथ ही निगम एरिया में खाली पड़े दीवारों पर भी पेंटिंग कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है
नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने बताया कि निगम की ओर से शहर को साफ रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के पार्कों, नालों, नालियों, बस अड्डों समेत सभी वार्डाें में सफाई की जा रही है। 10 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा। अभियान का मकसद शहर को स्वच्छ बनाना है। शहरवासियों से अपील है कि वह भी अपना सहयोग इस अभियान में दें और अपने आसपास सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बना रहे।