
07 July 2022
Image Courtesy: HerZindagi

KWK2 में करीना कपूर और शाहिद कपूर ने अपने डेटिंग स्टेटस को लेकर खुलकर बात की थी. दोनों ने एक-दूसरे को 3 सालों तक डेट किया था लेकिन फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के बीच उनका रिश्ता टूट गया.

दोनों ही सेलेब्स ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी. एक दशक तक जॉन और बिपाशा ने एक-दूसरे को डेट किया था. KWK के दूसरे सीज़न में, कपल ने काउच की शोभा बढ़ाई थी. हालांकि जब उन्होंने दूसरे लोगों से शादी की तो उनके फैंस का दिल टूट गया.
Image Courtesy: FilmiBeat

बचपन की दोस्त से शादी रचाने के करीब 14 साल बाद खबर आई कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक ले रहे हैं. इससिए पहले कपल ने KWK, सीजन 3 में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी.
Image Courtesy: Prokerala

बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद रणवीर और अनुष्का की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करने लगे थे. लेकिन जब उनका ब्रेकअप हुआ तब फैंस का दिल टूट गया.
Image Courtesy: Pinterest