वीरवार को डीसी कार्यालय सोलन के सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने की इस दौरान बैठक में एडीसी सोलन अजय यादव समेत सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में राजस्व संबंधी सभी मामलों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर किस तरह से जिला में कार्य किया जाना है उसके बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं,बैठक की जानकारी देते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि इंतकाल को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों अभियान चलाया गया था जिसके तहत जिला सोलन में बेहतर कार्य राजस्व अधिकारियों ने किया है।
वहीं अब पार्टीशन के मामलों को लेकर प्रदेश भर में अभियान चलाया जाना है इसको लेकर आज बैठक के दौरान चर्चा की गई है इस अभियान में लोगों के जमीन विभाजन से संबंधित मामलों पर कार्य किया जाएगा इसको लेकर आज अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इसको लेकर कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि इनमें लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए भी आज दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।