,वीकेंड पर शिमला के रिज मैदान पर दर्शकों के लिए दौगुना होगा आईपीएल का रोमांच,बीसीसीआई ने स्थापित किया आईपीएल फैन पार्क।

 

वीकेंड पर शिमला के रिज मैदान पर क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम जैसे माहौल में आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल फैन पार्क स्थापित किया गया है। शनिवार और रविवार को हो रहे आईपीएल मैच को इस फैन पार्क में दिखाया जाएगा। इस दौरान मैच के अलावा अन्य खाने पीने के स्टॉल और अन्य एक्टिविटी करवाई जाएगी।

बीसीसीआई के ऑपरेशन टीम मैनेजर अमित सिद्धेश्वर ने बताया कि आईपीएल के इस सीजन में देश में 50 शहरों मे फैन पार्क स्थापित किए गए हैं जिनमे हिमाचल में पहले ऊना और हमीरपुर के बाद अब शिमला में भी य़ह आयोजन किया जा रहा है। फैन पार्क मे स्टेडियम जैसा माहौल बनाया जाएगा और इसमे 2000 लोगो की क्षमता रहेगी जहां प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क मे दो दिनों में 3 मुकाबले दिखाए जायेगे। शनिवार को यहां शाम 6:30 से प्रवेश रहेगा वहीं रविवार को दोपहर 2:30 से य़ह पार्क खुलेगा। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्ज बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का प्रसारण दिखाया जाएगा जबकि रविवार सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले दो मैचो का यहां प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला का पर्यटन की दृष्टि से देश भर में स्थान है। इस इवेंट को बाद में कई प्लेटफार्म पर दिखाया जायेगा जिससे शिमला अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से देखा जा सकेगा।