विधान सभा उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार डाक्टर रामलाल मारकंडा के बयान का कैबिनेट मंत्री डाक्टर रामलाल मारकंडा ने किया पलटवार ।

कहा,मारकंडा अपनी हार को देख कर बौखलाहट में अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहें है।
लाहौल-स्पिति प्रभारी एंव प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने लाहौल-स्पिति विधान सभा उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार डाक्अर रामलाल मारकंडा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रामलाल मारकंडा खुद जनजातीय विकास के मंत्री रहें है। लेकिन इस तरह की ब्यानबाजी अपनी हार को देख कर बौखलाहट में अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहें है। लाहौल के आईटीडीपी का बजट स्पिति के आईटीडीपी को नही जाता है ना ही स्पिति के आईटीडीपी का पैसा लाहौल के आईटीडीपी को नही जाता है। ऐसे में लाहौल-स्पिति का पैसा किन्नौर जिले को जाने का सवाल ही नही उठता है। उन्होने कहा कि एक नियम बना हुआ है और इसको एरिया,जनसंख्या और भौगोलिग परिस्थिति को ध्यान में रख कर बांटा गया है।इतना बडा झूठ मंत्री रहते हुए कह रहे है। इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है अपनी हार की बौखलाहट में अनाश शनाप ब्यानवाजी कर रहें है।
काबिलेगौर है कि पिछले दिनों निर्दलीय उम्मीदवार रामलाल मारकंडा ने प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और चुनाव प्रभारी जगत सिंह नेगी पर लाहौल-स्पिति के बजट को किन्नौर ले जाने का गम्भीर आरोप लगाया था ।