शहरवासियों के अथक प्रयासों के बाद सोलन शहर में नगर निगम का निर्माण हुआ कांग्रेस की निगम बनने के बाद निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने बड़े बड़े वादे शहरवासियों को किए परंतु ढाई वर्ष का निगम का कार्यकाल पूरा होने वाला है शहर में विकास होता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है शहरवासी अभी भी मूलभूत सुविधाओं से अछूते है विकास सिर्फ कुर्सी तक ही सीमित रह गया सोलन शहर के वार्ड नंबर 5में पुराने बस स्टैंड से थोड़ा आगे आर्मी गेट के सामने ही दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनी हुई है पार्किंग के आसपास इतनी गंदगी पड़ी रहती है की राहगीरों का वहां से चलना भी अब मुश्किल हो गया है। वहीं आर्मी गेट के साथ ही शनि मंदिर भी है मंदिर के सामने ही गंदगी के ढेर पड़े रहते है जो नगर निगम के कर्मचारियों को नहीं दिखाई देते व्यापार मंडल सोलन के निवर्तमान प्रधान मुकेश गुप्ता का कहना है की नगर निगम अपने कार्यकाल में शहर का विकास तो छोड़ो शहरवासियों को मूलभूत सुविधा देने में भी असमर्थ दिखाई दे रही है नगर निगम के निर्माण से शहरवासियों को उम्मीद थी की विकास कार्यों में तेजी आयेगी पर ऐसा नहीं हुआ है शायद नगर निगम का निर्माण शहर वासियों की सबसे बड़ी भूल है ।