वन विभाग ने जुब्बड क्लब के युवाओं के साथ मिल कर बावड़ियों को किया साफ़ : हर्ष 

कसौली और आस पास के जंगलों में काफी ज़्यादा आग लग रही है।   धधकते जंगलों में पानी खत्म हो चुका है।  ऐसे में जंगली जीव बेहद प्यासे है। उनकी प्यास बुझाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है।  जगंलो और क्षेत्र के आस पास की बावड़ियों और  प्राकृतिक स्त्रोतों  को साफ़ किया जा रहा है ताकि  इसका लाभ जंगली पशु पक्षी और वासी भी उठा सकें।  वन विभाग के  इस नेक कार्य में स्थानीय जुब्बड क्लब के युवाओं ने भी पूरा सहयोग दिया। वन विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस से पहले ही क्षेत्र वासियों को संदेश दिया जा रहा है कि वह प्राकृतिक स्त्रोतों को सुरक्षित रखें वह सभी के लिए बेहद उपयोगी साबित होते है।
मीडिया से बात करते हुए फॉरेस्ट गार्ड हर्ष ने बताया की  पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा आसपास के गांव की बावड़ियों को साफ करने का कार्य  कर रहा है ताकि प्राकृतिक जल स्रोत साफ रहे और स्वच्छ जल लोगों को पीने के लिए मिले और साथ ही वन्यजीवों को भी पीने के लिए स्वच्छ जल मिले। हर्ष ने बताया कि  आजकल जंगलों में आज भी बहुत लग रही है जिसके चलते वह  लोगों से भी अपील कर रहे हैं  कि  आग बुझाने में प्रशासन की भी मदद करें ताकि जो है आग को लगने से रोका जा सके। वन विभाग कि इस कार्य में स्थानीय जुब्बड क्लब के युवाओं ने भी पूरा सहयोग दिया। जिसमें मोहित कुमार, मानसिंह, भानु ठाकुर, ज्ञानचंद,शुभम आदि शामिल रहे।