रुबीना दिलैक ने जुड़वा बेटियों के रूम को दिया फेयरी लुक, आप भी अपने न्यू बोर्न के लिए सजा सकते हैं ऐसा कमरा

अभिनेत्री रुबीना दिलैक , जिन्होंने हाल ही में ट्विन्स बेबी को जन्म दिया है। उन्होंने अपने बच्चों के रूम को इस तरह सजाया कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। साथ ही यदि आप भी अपने न्यू बोर्न के कमरे को सजाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप यहां से आइडिया भी ले सकते हैं।

rubina dilaik twins baby
रुबीना दिलैक टेलीविजन जगत का जाना माना नाम है। टीवी शो छोटी बहू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली छोटे से शहर की रुबीना आज हर दिल पर राज करती हैं। इसका प्रमाण उसी दिन मिल गया था जब पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस 14 में खेलने आई रुबीना विजेता बनी थीं। बता दें इनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन के लगभग फॉलोवर हैं। यहां पर रुबीना अपनी निजी लाइफ की झलक को अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने जुड़वां बेटियां होने की खबर को सांझा किया है, जिसका नाम उन्होंने ईधा और जीवा रखा है। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटियों के रूम के डेकोर को दिखाया है, जिसे देखकर आप भी वाओ, व्हाट अ लुक जैसे शब्द कहने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

(फोटो क्रेडिट- रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम)

बेटियों के लिए पालना
अपने नन्ही परियों को आरामदायक तरीके से सुलाने के लिए रुबीना ने कमरे में वुडेन पालना लगाया है। पालने में बिछे मैट्रेस बहुत सॉफ्ट मटेरियल से बने हैं, यह काफी गद्देदार भी है। पालने के रंग को कमरे के पेंट और डेकोर से मैचिंग रखा गया है। इतना ही नहीं पालने में बच्चों के खेलने के लिए सॉफ्ट टॉयज भी रखा गया है।

कर्टेंस और लाइट भी शानदार
बच्चों के कमरे में लाइट्स और कर्टेंस भी शानदार लगाए गए हैं। पर्पल कलर के कर्टेंस कमरे में पॉजिटिव फील क्रिएट करते हैं। साथ ही यह कमरे में लाइटिंग को सॉफ्ट बनाते हैं, जिससे बच्चों की नन्ही आंखों में चुभन ना हो।

दीवार बयां करते कहानियां
अभी तक आपके किताबों में कहानियां देखी होंगी। लेकिन रुबीना ने अपने बच्चों के लिए उनके रूम की दीवार पर गिलहरियां , भालू, पक्षियों के घोंसले और छोटे जानवरों के चित्र बनवाए हैं। जो बच्चों के लिए कहानियों के अहम किरदार बनेंगे। आईडिया बहुत यूनिक और क्रिएटिव है।

कम में ज्यादा खूबसूरती
रूम में सफेद अलमारी के ऊपर एक छोटा फूलदान लगाया है। साथ ही एक मिरर है और ऊपर एक मनी प्लांट हैंग किया हुआ है। जो कमरे को काफी अमेजिंग लुक देता है।

वंडरफुल ब्लू पिंक का कॉम्बिनेशन
दीवारों पर पिंक एनिमल्स और ब्लू कर्टेंस बच्चों के रूम को बिलकुल फेयरी टेल जैसा लुक दे रहे हैं । परफेक्ट कलर्स और कम से कम सजावट के साथ रूम को काफी सुंदर बनाया गया है।