रुझानों में BJP को MP में दो तिहाई बहुमत, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी जीत तय

 मध्यप्रदेश प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में मध्‍य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनती नजर आ रही है। भाजपा 160 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राज्‍य में इस बार रिकॉर्ड 77.82% वोटिंग हुई।शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल, मल्हारगढ़, जावद, जावरा और सोनकच्छ में 85% से ज्‍यादा मतदान हुआ।

राजस्थान में बीजेपी शानदार बढ़त बनाई हुई है।  राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से सत्ता छीनती नजर आ रही है।  राजस्थान में भाजपा, सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है।  यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। अभी तक आए रुझानों से ऐसा लग रहा है कि इस बार भी रिवाज कायम रहेगा।  यहां बीजेपी 112 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 71 सीट पर आगे है।

उधर, छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि अब भाजपा आगे निकल गई है। खबर को अपडेट किए जाने तक बीजेपी 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे थी ।  गौर करने वाली बात ये हैं कि सीएम बघेल जो पहले अपनी सीट पाटन से पीछे चल रहे थे वो फिलहाल आगे चल रहे हैं ।   इसके अलावा कई सीटों पर अभी वोटों का अंतर काफी कम है।

तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। यहां कांग्रेस  64 सीटों पर आगे  है। वहीं बीआरएस 39 और भाजपा 8 सीटों पर आगे है। बता दें कि तेलंगाना के गठन के समय से ही यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस की सरकार है। टीआरएस का नाम  बदल कर अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस की टक्कर है। वहीं चुनाव परिणाम से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हैदराबाद में डेरा डाल दिया है।