अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। यूपी पुलिस का सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर पूरा फोकस है। कार्यक्रम के दिन लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए मुख्य तीन मार्ग चिन्हित किए गए हैं।
लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए कमता से चिनहट, मटियारी होते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले रास्ते को मुख्य मार्गों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ से अयोध्या जाने वाले सुल्तानपुर रोड से भी प्रभु राम की नगरी जा सकेंगे। जिसे भी लखनऊ से अयोध्या सीधा जाना हो वो अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होता हुआ जा सकता है। इसके अलावा एक तीसरा रास्ता भी तैयार किया गया है। अयोध्या जाने वाले लोग अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर के पास उतरकर बाराबंकी होते हुए अयोध्या जा सकता है।
वहीं लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त 400 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मांग पुलिस मुख्यालय से की गई है। अगर यह मांग पूरी होती है तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की 12-12 घण्टे की शिफ्ट में डे-नाईट ड्यूटी प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएगी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे। इसके साथ ही ग्रीन कॉरिडोर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ग्रीन कॉरिडोर के तहत यातायात सुगम हो, किसी तरह की कोई बाधा ना हो। कोई गलत पार्किंग ना हो यानी कि कुल मिलाकर लखनऊ से अयोध्या जाने वाला रास्ता बिल्कुल साफ रहे इसको भी पूरी तरह से इंश्योर कराया जाएगा। इस दौरान रेड और ग्रीन लाइट का समन्वय भी होगा। सड़क को बाधित करने वाले वाहनों को क्रेन से हटाया जाएगा। इसके साथ ही ई-रिक्शा समेत अन्य छोटे वाहनों को कंट्रोल किया जाएगा। साथ ही इन सड़कों पर जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा, जिससे चौड़ी सड़क मिले।
22 जनवरी को अयोध्या जाने वाले वीवीआईपी को रास्ते में कही रुकना ना पड़े इसको लेकर भी पुलिस विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है वहीं अयोध्या जा सकेंगे। ऐसा 18 जनवरी से ही लागू हो सकता है।
19 जनवरी से बड़े वाहनों का डायवर्जन किए जाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल लखनऊ पुलिस ने 22 जनवरी को लेकर अपनी तैयारियों का पूरा खाका तैयार कर लिया है। लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रास्ते को लेकर अयोध्या पुलिस द्वारा फाइनल रोडमैप जारी करना बाकी है।