राजस्थान- बीजेपी सरकार ने बंद की कांग्रेस सरकार की एक योजना, गहलोत बोले- नाम से दिक्कत थी तो बदल देते

    1. राजस्थान सीएम

      राजस्थान की नई बीजेपी सरकार ने सोमवार देर शाम एक आदेश जारी कर पिछली कांग्रेस सरकार की ‘राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप’ योजना को बंद करने का फैसला किया है.

      इस योजना के तहत क़रीब पांच हज़ार युवा लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का काम किया जा रहा था. इसके लिए उन्हें भत्ता भी दिया जाता था. बारहवीं पास युवाओं को छह महीने से लेकर अधिकतम दो साल तक के लिए योजना से जोड़ा जाता रहा है.

      आदेश

      पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि, “राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे करीब पांच हज़ार युवाओं की सेवाएं समाप्त करना उचित नहीं है.”

      उन्होंने कहा है, “ये युवा सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक हैं एवं सरकार की काफ़ी मदद कर रहे हैं. नई सरकार को इस योजना के नाम से परेशानी थी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की भांति नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर सकती थी.”

      “जबकि प्रदेशवासी जानते हैं कि पिछले कार्यकाल में बीजेपी सरकार द्वारा अस्थायी तौर पर लगाए गए पंचायत सहायकों को हमारी सरकार ने स्थायी कर उनका वेतन बढ़ाया था. ऐसी ही सकारात्मक सोच से नई सरकार को भी राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए.”

      बीते ही दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा था कि जनहित से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं की जाएगी. जबकि, देर शाम इस योजना को बंद करने के आदेश जारी हुए .

    2. एमवी केम प्लूटो जहाज पर हुआ ड्रोन अटैक, नौसेना ने 3 वॉरशिप की तैनात

      डैमेज

      भारतीय नौसेना ने एमवी केम प्लूटो जहाज के मुंबई पोर्ट पर पहुंचने के बाद उसका शुरुआती निरीक्षण किया.

      जांच के बाद नौसने ने कहा कि उस पर पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ लेकिन हमला कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

      समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि अरब सागर में कमर्शियल जहाजों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजरनौसेना ने सर्विलांस के लिए लंबी दूरी के पी-8 आई पट्रोल क्राफ्ट विमान, वॉरशिप आईएनएस मोर्मुगाओ औरआईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया गया है.

      भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया.

      शनिवार कोएमवी केम प्लूटोपर हमला हुआ इस जहाज पर भारत का झंडा नहीं था.

      इसराइल-हमास युद्ध के बीच ऐसी चिंताएं जताई जा रही थीं कि लाल सागर और एडन की खाड़ी में ईरान समर्थित हुती विद्रोही कुछ कमर्शियल जहाजों को निशाना बना सकते हैं और इन चिताओं के बीच एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन हमला हुआ है.

    3. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- नए आपराधिक कानूनों के नतीजे भयानक हो सकते हैं

      कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश

      कांग्रेस ने कहा है कि कानूनी मामलों के जानकारों का कहना है कि नए आपराधिक कानूनों के नतीजे ‘भयानक’ हो सकते हैं.

      कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने विपक्ष के 140 से अधिक सांसदों को ‘जानबूझ कर’ निलंबित कराया और ये कानून पारित कराए गए.

      राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को आपराधिक न्याय विधेयकों को मंजूरी दे दी और अब ये कानून में बदल गया है.

      भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम अब तक चले आ रहे भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.

      कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- “ भारत के 146 सांसदों को जानबूझकर निलंबित किया गया और बीते हफ्ते ही संसद से पारित किए गए गए तीन आपराधिक न्याय विधेयकों को अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. कई प्रतिष्ठित वकील और कानून के जानकार पहले ही इसके विनाशकारी परिणामों की ओर इशारा कर चुके हैं, खासकर समाज के सबसे वंचित वर्गों के लिए इसके भयानक अंजाम हो सकते हैं.”

      इस कानून के प्रभाव में आने से पुलिस कस्टडी की अवधि मौजूदा 15 दिन से बढ़ कर 90 दिनों तक के लिए ली जा सकेगी. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को एक नए अपराध की कैटेगिरी में डाला गया है.

      जबकि तकनीकी रूप से राजद्रोह को आईपीसी से हटा दिया गया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दी थी, यह नया प्रावधान जोड़ा गया है. इसमें किस तरह की सजा दी जा सकती है, इसकी विस्तृत परिभाषा दी गई है.

      आतंकवादी कृत्य, जो पहले गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम जैसे विशेष कानूनों का हिस्सा थे, इसे अब भारतीय न्याय संहिता में शामिल किया गया है.

      इसके साथ ही मॉब लिंचिंग में आजीवन कारावास का प्रावधान रख गया है.

  1. 276 यात्रियों के साथ 4 दिन तक फ्रांस में रोका गया विमान आखिकार मुंबई पहुंचा

    विमान

    मानव तस्करी के संदेह के कारण फ्रांस में चार दिन से रोका गया चार्टर विमान 276 यात्रियों को लेकर मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस विमान में ज्यादातर भारतीय लोग थे.

    चार्टर्ड एयरबस ए340 ने यूएई से निकारागुआ के लिए उड़ान भर रही थी, ईंधन भरने के दौरान प्लेन रुकी तो मानव तस्करी का संदेह पैदा हुआ. जिसके बाद दुबई से आने वाली 303 यात्रियों वाली चार्टर फ्लाइट को गुरुवार को पेरिस से 130 किलोमीटर पूरब में स्थित में वेट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.

    पेरिस के अभियोजकों का कहना है कि अधिकारियों को एक गुमनाम सूचना मिली कि विमान में बैठे कुछ यात्री “मानव तस्करी के शिकार” हो सकते हैं, ये जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट यहीं रोक दी गई.

    प्लेन में सवार दो नाबालिगों सहित 25 लोग ने फ्रांस में शरण लेने की इच्छा जताई और फ्रांस में ही रह गए.

    आगे की जांच के लिए दो संदिग्ध तस्कर को भी फ्रांस में रोक लिया गया है.

    लीजेंड एयरलाइंस की उड़ान स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के मुंबई में उतरी.

    इसमें सवार अधिकतर लोग यूएई में काम करने वाले भारतीय नागरिक थे. बताया जा रहा है कि एक तिहाई यात्री गुजरात से थे.

    यह स्पष्ट नहीं है कि निकारागुआ जाने के बजाय फ्लाइट को मुंबई क्यों ले जाया गया.

    ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार के अनुसार, लीजेंड एयरलाइंस चार विमानों वाली एक रोमानियाई चार्टर एयरलाइन है.

  2. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा- पेशेवर तरीक़े से चलाएं ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में पूछताछ के लिए बुलाए गए तीन लोगों की मौत हो गई, सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. सोमवार भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे सुरक्षा का जायजा लेने पुंछ पहुंचे और कमांडरों से कहा कि वह ‘पेशेवर तरीके से ऑपरेशन’ चलाएं.

    जनरल पांडे के दौरे की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के एक्स अकाउंट पर लिखा गया- “ जनरल मनोज पांडे चीफ़ ऑफ़ ऑर्मी ने पुंछ सेक्टर का दौरा किया और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कमांडरों से बातचीत की और पेशेवर तरीके से ऑपरेशन चलाने को कहा, इसके साथ ही कहा कि सभी चुनौतियों के खिलाफ दृढ़ रहें.”

    दरअसल, बीते सप्ताह 21 दिसंबर को पुंछ ज़िले में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला हुआ, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए. इस हमले के मामले में सेना ने आठ लोगों को पूछताछ के लिए आर्मी कैंप बुलाया.

    इन आठ लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच घायल हुए जिन्हें राजौरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. आरोप है कि पूछताछ के दौरान इन लोगों को टॉर्चर किया गया, सेना ने इस मामले में बयान जारी किया है और कहा कि मामले की जांच चल रही है.

    जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को तीनों मृतकों के परिवारों के लिए मुआवज़े और नौकरी का एलान किया. हालांकि, इन तीन मौतों की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.