हवा में उड़ने वाली गाड़ियां आज भी हमारे लिए कल्पना ही हैं. हालांकि बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा दिखाए गए मॉडल्स और किये गए दावों के अनुसार आम लोगों तक ना सही लेकिन जल्द ही दुनिया के रईसों के पास उड़ने वाली गाड़ियां जरूर ही होंगी. लेकिन क्या ये उड़ने वाली गाड़ियां कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा बन सकती हैं? क्या आम लोग किराया चुका कर इसकी सवारी कर सकेंगे?
देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी
इस जवाब है, जी हां. वो दिन अब दूर नहीं जब लोग उड़ने वाली टैक्सी में बैठ कर यात्रा कर पाएंगे. ये बात साबित हुई है बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में चल रहे ‘एयरो इंडिया’ शो के दौरान. इस शो में लोग उस समय हैरान रह गए जब देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) का प्रदर्शन किया गया है.
2025 तक होगी लॉन्च
बेहद ही खास बताई जा रही इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी के ट्रायल पर काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उम्मीद है कि साल 2024 के अंत या फिर 2025 के शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस एयर टैक्सी में ऐसा बहुत कुछ है जो इसे खास बनाता है. जैसे कि ये एयर टैक्सी 160 किलोमीटर की रफ्तार से 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है.