ये ITI छात्र पढ़ाई के साथ उठा रहा घर की जिम्मेदारी, रोजाना 40Km साइकिल चला करता है फूड डिलीवरी

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हमें हंसाते हैं तो कुछ हमारी हिम्मत बढ़ाते हैं. अब एक और हिम्मत बढ़ाने वाला वीडियो हमारे सामने आया है. इस वीडियो में एक छात्र का संघर्ष और उसकी हिम्मत दिखाई गई है.

साइकिल से करते हैं फूड डिलीवरी

यह युवक दिन में पटियाला आईटीआई में पढ़ने जाता है और फिर पढ़ाई के बाद स्विगी के लिए डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है. इस युवक ने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प से नेटिज़न्स को प्रेरित किया है. हतिंदर सिंह (@Hatindersinghr3) नामक एक एक्स यूजर ने सोमवार को जंग बहादुर सिंह अठवाल की बनाई वीडियो को शेयर किया. जिसमें सौरव भारद्वाज नामक युवक को साइकिल पर ऑर्डर डिलीवरी करते देखा जा सकता है. उसने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को बताया कि वह चार महीने से स्विगी के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह हर दिन शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक ऑर्डर डिलीवर करते हुए लगभग 40 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं.

सिख धर्म से प्रेरित होकर पहनते हैं पगड़ी

भारद्वाज ने कहा कि उनके पिता एक फोटोग्राफर हैं, लेकिन यह एक मौसमी काम है और जिसमें उन्हें ज्यादा भुगतान नहीं किया जाता, वहीं, उनकी मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने वेतन से किराने का सामान खरीदकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने की कोशिश करते हैं. पगड़ी पहनने वाले भारद्वाज ने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन सिख धर्म से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है लेकिन वह अन्य सरकारी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं.

हतिंदर सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, “आइए आज का दिन इस भाई की कहानी के साथ शुरू करें, जो पटियाला से है, आईटीआई कर रहा है और @Swiggy के साथ फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है, वह हर दिन ऑर्डर देने के लिए 40 किलोमीटर पैडल चलता है, इनके पिता फोटोग्राफर के रूप में काम करते हैं लेकिन ज्यादा नहीं कमा पाते हैं, इसलिए परिवार की मदद करने के लिए वह ये काम करते हैं. उनकी कड़ी मेहनत को सलाम.”’

यूजर्स ने की खूब तारीफ

वीडियो पर कई लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई इस युवक के जज्बे को सलाम कर रहा है तो कोई इनकी मदद के लिए इनका कॉन्टेक्ट नंबर मांग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि “इस युवा को सलाम. मैं व्यवसायी लोगों से उसकी शिक्षा लागत के लिए प्रायोजन प्रदान करने के लिए कहता हूं.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडा में ऐसा कर रहे हैं, वह भी कड़कड़ाती ठंड में.”