यूट्यूब-गूगल की मदद से ये महिला बनी किसान, अब ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रही लाखों का मुनाफा

मिर्जापुर की महिला किसान वंदना सिंह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभरी हैं. उन्होंने यूट्यूब और गूगल से वीडियो देखकर ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की थी और आज वो इस खेती से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस खेती से इस साल 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है.

ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों का मुनाफा

Representative Image Representative Image

यह कहानी है मिर्जापुर जिले के इमिलियाचट्टी की रहने वाली महिला किसान वंदना सिंह की. वंदना बालुवा बजाहूर गांव में आधे एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही हैं. एक साधारण गृहणी वंदना सिंह के लिए ऐसा कुछ सोचना और इसे करने की हिम्मत दिखाना आसान नहीं था. लेकिन वो कहते हैं न कि जब आपकी किस्मत चमकने वाली हो तो नियति आपका हाथ पकड़ कर आपसे काम करवाती है. गांव की गृहिणी वंदना सिंह के साथ भी नियति ने ऐसा ही कुछ किया.

यूट्यूब से वीडियो देख कर सीखी खेती

Dragon fruitUnsplash

वंदना सिंह ने अपने स्मार्टफोन पर एक दिन देखा ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में यूट्यूब पर एक वीडियो देखा. इस वीडियो ने वंदना के मन में ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति दिलचस्पी जगाई. इसके बाद उन्होंने गूगल की मदद से इसकी खेती करने के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उद्यान विभाग से सहयोग लिया. सहयोग मिलने के बाद वंदना सिंह की सोच को आधा एकड़ जमीन मिली, जहां उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू कर दी. इस खेती से उन्हें इस साल पांच लाख रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. वह अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट के साथ स्ट्राबेरी की भी खेती भी कर रही हैं और इससे भी उन्हें मुनाफा हो रहा है.

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रैगन फ्रूट की खेती में फायदा मिलने के बाद वंदना ने एक एकड़ जमीन पर इसकी खेती करने का मन बनाया है. इसके लिए उन्होंने खुद ही ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी लगाई है, जिसे तैयार होने के बाद पौध को खेत में लगाया जाएगा.

खेती से हुआ लाखों का मुनाफा

dragon fruit strawberry farmingNBT

इस अनोखे फल की खेती करने के लिए क्रंकीट पिलर, लोहे की रिंग टायर और गोबर की खाद की जरूरत होती है. इस खेती में धैर्य रखना पड़ता है क्योंकि पहले और दूसरे साल इसमें कम मुनाफा होता है. लेकिन  तीसरे साल से मेहनत का फल मिलना शुरू हो जाता है और मुनाफा लाखों में होता है. इस संबंध में वंदना ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट का एक पौध 50 रुपये में बिकता है. तैयार होने के बाद ड्रैगन फ्रूट को सीधे खेत से ही वाराणसी ले जाया जाता है. जहां पर यह फल 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है.