मोदी ने कहा कि आज में 10 लाख कार्यकर्ताओ से सीधी बात कर रहा हु ये बहुत बड़ी बात हैं

मेरा बुथ सबसे मजबुत को लेकर आज सोलन भाजपा पार्टी कार्यलय कमलम मे भाजपा के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ मिलकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी? का वर्चुअल माध्यम से समोधन व कार्यकर्ताओ से सीधा वर्चुअल माध्यम से मोदी से किए गए सवालो के जवाबो को सुना मोदी ने अलग अलग प्रदेशो के बुथ कार्यकर्ताओं से सीधी बात की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रैस सहसचिव मुकेश गुप्ता ने बताया की मोदी ने अलग अलग राज्यो से बुथ कार्यकर्ताओं द्वारा पुछे गए अलग अलग सवालो के जवाब देते हुए कहा की बुथ को राजनिती से ऊपर उठकर आम जन के सुख दुःख का साथी बनना चाहिए मोदी ने कहा की बुथ कार्यकर्ताओ द्वारा दी जाती जानकारीयो के आधार पर ही नीतीयां बनाई जाती है बुथ कमेटी के दिए गई जानकारी से ही उज्जवला योजना बनी।बुथ कमेटी की पहचान सेवा से होती है उन्होने कहा की भारत विकासीत तभी होगा जब गांव विकासीत होगे नगर विकासीत होगे सोलर, स्वच्छता व अन्य योजनाओ के लिए कैसे बैंको से मदद मिल सकती है यह भाजपा बुथ कार्यकर्ता को बताना चाहिए स्कुलो से डरोप आउट नही होना चाहिए बुथ कमेटी को इसकी चिंता करनी चाहिए उन्होने कहा की बुथ कमेटीओ के कारण ही नल से जल योजना बनी और इसका लाभ आज 9 करोड लोग ले रहे है उन्होने कहा की बुथ के कार्यकर्ताओ को अपने बुथ के लोगो से रोजमर्रा की जीदंगी से जुडना चाहिए बुथ कमेटीओ को केंद्र की योजनाओ को हर उस व्यक्ति तक पहुचाना चाहिए जो इनके पात्र है उन्होने कहा की लोग केवल अपने दल के लिए जीते है और उनकी प्राथमिकता अपना भला करना ही होता है ये लोग तुष्टीकरण की राजनिती करते है भाजपा देश के लिए काम करने वाला दल है और संतुष्टीकरण की राजनिती करता है और देश के विकास के लिए काम करता है यह मेहनत का रास्ता है इस पर चलना तुष्टीकरण की राजनिती करने वालो के बस की बात नही है उन्होने कहा की जो दल 3 तलाक की बकालत करते है वो मुस्लिम बहनो बेटीयो नुकसान कर रहे है तलाक होने से लडकी का पूरा परिवार ही तबाह हो जाता है उन्होने कहा की बहुत से मुस्लिम देशो ने भी तीन तलाक की प्रथा नही है उन्होने कहा की जो दल 2024 के चुनावो के लिए एकजुट हो रहे है भाजपा कार्यकर्ताओ को उन पर गुस्सा नही दया करनी चाहिए क्योकी 2014,2019 मे चुनाव हारने की छटपटाहट भरी हुई है जो कभी एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसते थे आज वो एक दूसरे को संसटांग प्रणाम कर रहे है उन्होने कहा की आजकल एक नया शब्द आया है गारंटी उन्होने छपी एक फोटो का जिक्र करते हुए कहा की इस फोटो मे जो छपे है इन लोगो की 20 लाख करोड के घोटालो की गारंटी है उन्होने कहा की कांग्रेस एक ऐसा दल है जिसकी खुद ही कई लाख करोडो के घोटालो की गांरटी है
उन्होने कहा की देश की जनता ने 2024 मे भाजपा को लाने का मन बना लिया है भाजपा की प्रचंड विजय होना तय है इसलिए सभी विपक्षी दलो इकट्ठा होकर जनता को गुमराह कर वोट लेना चाहते है उन्होने कहा की मोदी ने कहा की कांग्रेस के राज मे किसान भाईयो के नाम का पैसा कागजो मे ही दिया जाता था भाजपा ने बैंक एकाउंट खुलवाए आज किसानो के साथ साथ सभी लाभार्थियो को मिलने वाला पैसा सीधा पूरे का पूरा उनके बैंक खातो मे जाता है जो पहले कांग्रेस की सरकार मे 1रू मे से 15 पैसे ही इनके खातो मे जाते थे उन्होने कहा की 2014 से पहले मोबाईल बिल भारी भरकम आते थे आज डाटा इतना सस्ता कर दिया है की थोडे से रू से पुरा परिवार मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है, जन ओष्धी योजना, आयुषमान योजना, सस्ते एलईडी बल्ब से बिजली बिलो मे कटोती आदि से जनता की जेब पर खर्च का वजन कम हुआ है और हर परिवार के पैसे की बचत हो रही है उन्होने कहा की करोना के बाद पकिस्तान मे महगाई दर 38% श्री लंका मे 25%बंगला देश मे 10% भारत मे 5% से भी कम है इससे भारत की जनता की जेब पर सबसे कम मंहगाई का असर हुआ है उन्होने कहा की अगर बेटा बेटी और परिवार का विकास करना है तो कांग्रेस, एनसीपी,करूणानिधी जैसी पार्टीयो को वोट दे अगर भारत का विकास करना है तो भाजपा को वोट दे ताकि आपके बेटा बेटी और परिवार का विकास है मोदी ने कहा की मेरी भी एक गारंटी है जिन्होने देश को लुटा भष्टाचार किया जनता के हक पर डाका डाला कोई भी कार्यवाही से नही बच सकेगा।