मैहतपुर में निजी नेत्र चिकित्सालय (Private Eye Clinic) चलाने वाले डॉक्टर नदीम अख्तर द्वारा भगवान शिव के खिलाफ की गई अश्लील और आपत्तिजनक (obscene and offensive) टिप्पणी मामले को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा डॉक्टर को एक आरोपी की तरह ट्रीट किए जाने की बात कही गई है, लेकिन रविवार को हिंदू चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता इस मामले में पुलिस प्रशासन पर आरोपी डॉक्टर को वीआईपी ट्रीटमेंट (VIP treatment) देने का आरोप लगाते हुए थाना जा पहुंचे। थाने के बाहर हिंदू चेतना मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वही डॉक्टर (Doctor) के साथ एक आरोपी की तरह व्यवहार करने की मांग उठाई।
हिंदू संगठनों का कहना है कि वह लगातार मांग करते आ रहे हैं कि आरोपी डॉक्टर शिवलिंग पर जल अर्पित करके शीश झुकाए और सार्वजनिक रूप (publicly) से माफी मांगे। लेकिन पुलिस उसे वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए गुपचुप तरीके से पूछताछ में शामिल कर रही है। लाखों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास पुलिस (Police) प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान हिंदू संगठनों (Hindu organizations) के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर नदीम अख्तर के अस्पताल परिसर के बाहर जंगम बाबाओं के साथ कीर्तन भी किया और डॉक्टर के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
युवाओं ने डॉक्टर का साथ देने वाले हिंदू समाज के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं अन्यथा उनका भी सार्वजनिक स्तर पर विरोध किया जाएगा। हिंदू चेतना मंच के संयोजक चंदन शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा डॉक्टर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई न काफी है, बल्कि पुलिस उसे वीआईपी ट्रीटमेंट देकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया बर्दाश्त के काबिल बिल्कुल भी नहीं है। अगर पुलिस ने अपना रवैया बदलते हुए डॉक्टर को एक आरोपी की तरह ट्रीट नहीं किया, तो हिंदू चेतना मंच आरोपी डॉक्टर के घर के बाहर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगा।
दूसरी तरफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया (Additional Superintendent of Police Sanjeev Bhatia) ने कहा कि पुलिस डॉक्टर नदीम अख्तर के साथ एक आरोपी की तरह ही व्यवहार कर रही है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सबकी भावनाओं का सम्मान करती है। इस मामले में निष्पक्ष जांच अमल में लाई जा रही है।