मीडिया में लगी खबरों के बाद जागी नगर निगम पुराने बस स्टैंड के समीप बनी नाली को करवाया साफ

सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड के समीप बनी नाली पिछले दिनों दयनीय हालत में थी नाली का गंदा पानी नाली के ऊपर और सड़क पर बह रहा था ऑटो चालकों और ऑटो यूनियन के प्रधान द्वारा इस बारे में निगम को कई बार अवगत करवाने के बाद आज निगम नीद से जागी है निगम ने आज ओल्ड बस स्टैंड के समीप ऑटो स्टैंड के पास बनी नाली को साफ करवा दिया है।

ऑटो चालकों का कहना है कि नगर निगम ने नाली का कार्य तो करवा दिया है परंतु यह सिर्फ खानापूर्ति है बार-बार नाली ब्लॉक हो जाती है निगम को इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकालना चाहिए साथ ही ऑटो चालकों का कहना है कि नगर निगम को नाली के साथ ऑटो स्टैंड की तायरिंग भी करवानी चाहिए ऑटो चालकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

वहीं समाजसेवी मुकेश गुप्ता का कहना है कि ऑटो चालकों द्वारा नाली की दयनीय स्थिति के बारे में नगर निगम को कई बार अवगत करवा दिया गया था परंतु डेढ़ साल बाद निगम नींद से जागी है उसके बाद भी कार्य सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया गया है निगम को ड्रेनेज की व्यवस्था को सही करना चाहिए ताकि शहर में गंदगी का आलम ना दिखाई दे। और शहर साफ ओर स्वच्छ बना रहे