महाविद्यालय परिसर सोलन में चली दो दिवसीय वुशु प्रतियोगिता का आज समापन होने जा रहा है दो दिवसीय चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 18 लड़कों और 11 लड़कियों की टीमों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और गोल्ड मेडल की दौड़ में लग रहे इस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रविराम का कहना है कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 110 खिलाड़ी और महिला वर्ग से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया,
उनका कहना है कि इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने वेट में गोल्ड मेडल जीता है उनका सिलेक्शन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए होगा जिसमें पुरुष वर्ग से 11 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है और महिला वर्ग से 8 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत कर इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है।
इंटर यूनिवर्सिटी के बाद जो प्रतिभागी अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे उनका सिलेक्शन ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए होगा।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में मंडी कॉलेज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है और उसके साथ-साथ डिग्री कॉलेज फूलन ने भी गेम में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया और दूसरे स्थान पर रहा। रविराम का कहना है कि आज के दौर में युवा मैदानी गमों को छोड़कर नशे की और ज्यादा अग्रसर हो रहा है उसी के चलते इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय कर रहा है ताकि बच्चे मैदानी गेमो से भी जुड़े रहे और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।