महाबली द ग्रेट खली ने समूची दुनिया में ‘ताकत’ का झंडा गाड़ा है। खली के पैतृक क्षेत्र नैनीधार से करीब 60 से 70 किलोमीटर दूर हरिपुरधार में चोरी का अनोखा कारनामा सामने आया है। क्या आपने पहले सुना है कि सड़कों को पक्का करने में इस्तेमाल होने वाले ‘रोड रोलर’ का करीब एक टन वजनी टायर ही चोरी हो गया।
बड़ी बात ये है कि पहाड़ी इलाके से ऐसे समय में ये लोहे का ये टायर चोरी किया गया है, जब बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं। लाजमी तौर पर आपके जहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि हैरतअंगेज चोरी में टायर को कैसे ले जाया गया होगा। लिहाजा आशंका जाहिर की जा रही है कि जेसीबी मशीन या टिप्पर की मदद से चोर वारदात को अंजाम देने में सफल हुआ।
ददाहू के रहने वाले ठेकेदार महेश गोयल ने शिकायत दर्ज करवाई है, इसके मुताबिक रोलर के टायर की कीमत करीब अढ़ाई लाख रुपए है। हरिपुरधार के हेलीपैड के समीप रोड रोलर को पार्क किया गया था, क्योंकि बारिश थमने के बाद गैहल मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जाना है।
बता दें कि इससे पहले भी बाहुबली चोरों ने नौहराधार के नजदीक जेसीबी रॉक ब्रेकर की चोरी की थी। इस मामले में स्थानीय चोरों को गिरफ्तार किया गया था।संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस बाहुबली चोरों का पता लगा लेगी। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढवाल ने कहा कि जांच जारी है। रोड रोलर जिसका टायर चोरी हुआ।