मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। जबकि भेड़ पालक घटना में घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब अढ़ाई बजे की है। अचानक मौसम खराब होने व तेज गरजने के साथ आसमानी बिजली गिर गई, जिसमें 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इनमें 20 भेडें और 40 बकरियां शामिल थी। घटना के दौरान भेड़ पालक सोनू कुमार गाडगी गांव भी इसकी चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि भेड़ पालक को काफी नुक्सान हुआ है। फ़िलहाल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करेगी। अधिकारियों व कर्मचारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।