दिवाली के समय मटर के दामों में लगातार विधि देखने को मिली थी जिसके चलते किसान काफी खुश नजर आए परंतु अब दिन प्रतिदिन मटर के दामों में गिरावट ही आने लगी है तो वहीं बात अगर टमाटर की करें तो टमाटर अब लगातार रफ्तार पकड़ने लगा है टमाटर के साथ-साथ लहसुन के दामों में थे अब रोजाना वृद्धि देखने को मिल रही है।
सब्जी व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि बीते एक सप्ताह से टमाटर के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है तो वही बात अगर मटर की करें तो मटर के दाम अब रोजाना कम होने लगे हैं।
टमाटर के साथ-साथ लहसुन और अदरक के दाम भी रफ्तार पकड़ने लगे हैं उनका कहना है कि अन्य सभी सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। और अब पंजाब की सब्जियां मार्केट में आनी शुरू हो गई है जिसके चलते आगे भी दामों में लगातार गिरावट ही देखने को मिलेगी।