मंदी के प्रैंण में दो कमरे जलकर खाक लाखों रुपये का नुकसान

सुबह लगभग नो बजे घटी घटना गांववालों ने मिलकर आग पर पाया काबू

मंडी

जोगिंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत मकरीडी उपतहसील की ग्राम पंचायत लांगणा के प्रैण गांव में वीरवार को अचानक आग लगने से दो कमरों वाला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रैण निवासी विमला देवी और कोला देवी पत्नी हरि सिंह के मकान में सुबह लगभग नो बजे अचानक आग लग गई और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अब ये दोनों महिलाएं बेघर हो गई हैं।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।प्रैण निवासी विमला देवी ने बताया कि वह घर के नजदीक कुछ कार्य कर रही थी तो इस दौरान स्लेटपोश मकान से आग लपटें की बढने लगी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय गांव वासियों को इसकी सूचना दी और गांव वासियों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। गांववासियों ने फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड की टीम से पहले ही गांव वासियों ने आग पर काबू पा लिया था। फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने इस आग को पूरी तरह से शान्त कर दिया।इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस स्लेटपोश मकान में रखा सारा सामान व खाद्य सामग्री , बर्तन वगैरा सभी आग की भेंट चढ़ गए हैं। कानूनगो सुनील दत्त और हल्का पटवारी नीलम कुमारी ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत की प्रदान कर दी गई है और उनका रहने का इंतजाम भी किया जा रहा है।