मंडी : जहां कभी बूंद-बूंद को तरसते थे लोग, आज वहां फूट पड़ी पानी की फुहारें

 

केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन न सिर्फ लोगों को पानी मुहैया करवा रहा है, बल्कि इस  महत्वाकांक्षी योजना ने ऐसे सूखे क्षेत्रों में भी पानी की फुहारें फूटा दी हैं जहां लोग कभी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसते थे। मंडी जनपद का धर्मपुर क्षेत्र कभी पानी की इतनी ज्यादा कमी से जूझता था कि यहां के लोग पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को ताले लगाकर रखते थे। यहां के लोग बारिश के पानी, नदी-नालों, खड्डों, हैंडपंप, खातरी और बावड़ियों सहित अन्य प्रकार के स्त्रोतों पर निर्भर थे।

इसके अलावा इनके पास पानी का और कोई साधन उपलब्ध नहीं था। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना इस क्षेत्र के लिए वरदान बनकर सामने आई है। इस क्षेत्र का अब कोई घर ऐसा नहीं है, जहां पर नल से जल न पहुंचा हो। यही कारण है कि क्षेत्र के लोग इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताते नहीं थक रहे हैं

जल शक्ति विभाग धर्मपुर वृत के अधीक्षण अभियंता ई. अनिल कुमार ने बताया कि धर्मपुर वृत के तहत जल जीवन मिशन की 61 स्कीमों का संचालन किया जा रहा है जिनपर 660 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। इस वृत के तहत धर्मपुर के अलावा सरकाघाट और जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं। लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में 109 और 147 करोड़ की दो बड़ी पेजयल परियोजनाओं ने क्षेत्र की पानी की समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि आज जल जीवन मिशन के कारण क्षेत्र के लोगों का पलायन भी रूका है जोकि इस योजना से क्षेत्र में आए बदलाव को दर्शाता है।

कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन जैसी योजना को लाकर लोगों को जल भी दिया और घर पर जीवन जीने का मार्ग भी दिखाया है। निश्चित तौर पर यह योजना आज लोगों के लिए न सिर्फ मददगार साबित हो रही है बल्कि एक नई इबारत भी लिख रही है।