मंडी : जनता को गुमराह करने व सुर्खियों में बने रहने की ओछी राजनीति कर रहे विधायक

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल को आधारहीन व बिना तथ्यों के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आपदा प्रभावितों को राहत राशि न देने की चर्चा करने पर आड़े हाथ लिया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने सुर्खियों में बने रहने, जनता को गुमराह करने और प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार को बेवजह बदनाम करने के मकसद से जूठी व आधारहीन बातें कर रहे है। असलियत में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में नवंबर 2023 में ही 525 परिवारों को 4 करोड़ 98 लाख, 23 से 30 नवंबर 2023 तक राहत राशि आपदा प्रभावितों को पहली किश्त के रूप में बांटी जा चुकी है और दिसम्बर 2023 में 5 करोड़ 91 लाख 59 हजार 475 रुपयों की राहत राशि की दूसरी किश्त बांटने की प्रक्रिया इन दिनों जारी है।

आपदा के समय फौरी राहत के रूप में 28 लाख 54 हजार रुपए की राशि प्रभावितों को बांटी गई है। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 4 महीनों बाद भी किसी को कोई राहत राशि और मुआवजा नहीं मिला है। विधायक सुर्खियां बटोरते के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।