हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई थी। लेकिन श्रावण महीने के रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगना शुरू हो गया था।
हालांकि अपेक्षाकृत भीड़ अब भी कम है, लेकिन धीरे-धीरे माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है,इससे प्रतीत होता है कि संख्या में बढ़ोतरी होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर के समय मुख्य द्वार तक पहुंच गई। होमगार्ड के जवान एवं मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा। लाइनों में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए भेजा गया। जबकि पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं ने मंदिर के मुख्य द्वार के पास एवं निकासी गेट के पास ठंडे पानी की छबील भी लगाई हुई थी। जिससे श्रद्धालुओं ने काफी राहत की सांस ली है।