भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला।जिसके कारण पूरे प्रदेश के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इन दिनों हिमाचल प्रदेश मॉनसून की मार की वजह से सुर्खियों में है। हिमाचल के कई जिलों में तबाही का मंज़र देखने को मिला।वहीं भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो गए है।
प्रदेश भर की अगर बात करें तो हर जगह पर एक से एक बड़े हादसे बारिश के कारण हुए हैं । वहीं जिला सोलन में भी अत्यधिक नुकसान लोगों को हुआ है। अगर सबसे बड़े हादसों की बात करें तो सोलन के शामती में भी एक भयानक मंजर देखने को मिला जहां 10 जुलाई की रात को करीब 2:30 बजे 3 घर और साईं मंदिर का गेट ध्वस्त हो गया साथ ही सोलन राजगढ़ रोड भी बंद हो गया था फिलहाल रोड सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगा और 11:से 2: बजे तक बंद रहेगा 2:से 6: बजे तक फिर खुल जाएगा । वही अभी बरसात खत्म नहीं हुआ है । प्रदेश के कई जिलों में एलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही सोलन सिरमौर शिमला लाइव लाहौल स्पीति और अन्य जिलों में अचानक से नदी नालों में बाढ़ आने की आशंका भी लगाई गई है। वही सोलन के शामती मैं बारिश के कारण पानी का फ्लो और बढ़ गया है और घरों में पानी घुस रहा है जानकारी देते हुए साईं मंदिर के पुजारी ने बताया कि डमरोग से पुराना नाला आता है । जिसका पानी अब घर में घुस रहा है। उनका कहना है। कि इसमें एक बड़ा पाइप पीछाना चाहिए ताकि पानी का रास्ता बदल जाए । पानी की वजह से घर धास्ने का खतरा बना हुआ ।