भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. अगर आप लंबी दूरी के लिए किफायती और आरामदायक सफर चाहते हैं तो इसके लिए भारतीय रेलवे सबसे बढ़िया ज़रिया है. भारतीय रेल सेवा की कई खासियतों में से एक इसकी शाही ट्रेन भी है.
आज बात भारत की उस शाही ट्रेन की, जिसे देश की सबसे महंगी ट्रेन माना जाता है: महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)
40,000 से 1,25,000 रुपए प्रति व्यक्ति है टिकट
भारत की सबसे आलीशान ट्रेन में से एक महाराजा एक्सप्रेस साल 2010 में शुरू की गई. इसे भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिजम कॉर्पोरेशन संचालित करती है. यह ट्रेन देश की सबसे रोमांचक जगहों से गुजरती हुई आपको भारत की संस्कृति और विरासत से रुबरू करवाती है. इसका सफ़र किसी फाइव स्टार होटल में रुकने जैसा है.
इसका टिकट इतना है कि इसमें इंसान एक कार खरीद सकता है. महाराजा एक्सप्रेस के Presidential Suite का किराया है ₹18,97,120.
इस लग्ज़री ट्रेन को 2012 से 2017 तक वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. इसके अलावा साल 2015 और 2016 में सेवन स्टार लक्जरी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं. सभी डिब्बे भारत के शाही महलों की याद दिलाते हैं. इस ट्रेन में दो बेहतरीन पैंट्री हैं. इस ट्रेन में कुल 43 केबिन हैं. एक Executive Lounge के साथ ट्रेन Souvenier Shop (यादगार चीज़ें) भी इस ट्रेन में हैं.
चार रूट्स की यात्रा कराता है महाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस भारत दर्शन के लिए सबसे बेस्ट ट्रेनों में से एक है, जिसकी चार रूट्स की यात्रा का लाभ आप उठा सकते हैं.
1. हेरिटेज ऑफ इंडिया
यह यात्रा आठ दिन और सात रातों की होती है. इस सफर की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से होती है. रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाता है. फिर यहां से ट्रेन अजंता की ओर चल पड़ती है. यहां घुमाने के बाद महाराजा एक्सप्रेस राजस्थान में प्रवेश करते हुए पहले उदयपुर, बीकानेर, जयपुर और रणथंभौर का सफर करवाती है. इसके बाद महाराजा एक्सप्रेस का सफर ताजनगरी आगरा होते हुए दिल्ली पर समाप्त हो जाती है.
2. ट्रेजर्स ऑफ इंडिया
महाराजा एक्सप्रेस की यह यात्रा 4 दिन 3 रातों की होती है. इस सफर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होती है. दिल्ली से ट्रेन पहले आगरा होते हुए राजस्थान की ओर चल पड़ती है. यहां रणथंभौर से पिंक सिटी जयपुर होते हुए दिल्ली में आकर समाप्त हो जाती है.
3. इंडियन पैनोरमा
महाराजा एक्सप्रेस की यह यात्रा 8 दिन व 7 रातों की होती है. इस यात्रा की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होती है. इसके बाद यात्रियों को पिंक सिटी जयपुर के किलों और महलों के दर्शन कराते हुए ट्रेन सवाई माधोपुर पहुंचती है. इसके बाद महाराजा एक्सप्रेस आगरा, ग्वालियर, खजुराहों, वाराणसी और तहजीब की नगरी लखनऊ जैसे खूबसूरत शहरों के दर्शन करवाती है. अंत में यह खूबसूरत सफर दिल्ली में आकर खत्म हो जाता है.
4. इंडियन स्प्लेंडर यात्रा
यह यात्रा भी 8 दिन व 7 रातों की होती है. इसकी शुरुआत दिल्ली से होती है. यहां से आगरा, रणथंभौर होते हुए जयपुर, बीकानेर उदयपुर, बालासिनोर, मुंबई तक का सफर करवाती है. इस दौरान रेगिस्तान से लेकर राजा महराजाओं के किले, महल और भारत की संस्कृति के साथ उसकी अपनी विरासत की झलक देखने को मिलती है.
खूबसूरत शहर में कहां-कहां घूमने जाते हैं यात्री
चार तरह की पैकेज यात्रा में यात्रियों को औरंगाबाद में स्थित अजंता की मशहूर गुफाएं देखने को मिलती है. साथ ही मंदिर और मठ के साथ यहां की अद्भुत मूर्तियां और चित्रकारी आपके सफर को यादगार बना देती हैं. वहीं उदयपुर में यात्री सिटी पैलेस घूमने के बाद दोपहर के भोजन के लिए सतकल महल जाते हैं. यहां से जोधपुर में यात्री बिश्नोई गांव घूम सकते हैं या किसी होटल में स्पा के लिए जा सकते हैं. शाम के वक्त एक कॉकटेल पार्टी का आयोजन हनवंत महल में किया जाता है. यह खास यात्रियों के लिए होता है.
बीकानेर में यात्रियों को देशनोक के मंदिरों के दर्शन या लालगढ़ पैलेस म्यूजियम की यात्रा में सिलेक्ट करना होता है. उसके बाद सभी यात्री जूनागढ़ किला देखने जाते हैं. शाम के समय रेत के टीलों पर ऊंट की सवारी का मजा ले सकते हैं. फिर कालबेलियों और लंगा कलाकारों द्वारा नृत्य का लुत्फ़ उठाते हुए यहां की यात्रा समाप्त होती है.
जयपुर में यात्री जल महल, एम्बर किला, सिटी पैलेस और जंतर-मंतर जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. वहीं रणथम्भौर में यात्री जीप सफारी का लुत्फ़ उठाते हुए राष्ट्रीय उद्यान को देख सकते हैं. इसके बाद आगे का सफर फतेहपुर सिकरी, बुलंद दरवाजा और आगरा के ताजमहल की तरफ बढ़ती है.
इसके अलावा खजुराहों के मशहूर मंदिरों और पर्यटकों का दर्शन कर सकते हैं. साथ वाराणसी में सारनाथ के दर्शन के साथ विवंता ताज होटल में लजीज भोजन का लुत्फ़ उठाते हुए शाम को गंगा किनारे की आरती के बाद यात्री आगे की ओर निकल पड़ते हैं. फिर तहजीब की नगरी लखनऊ जैसे खूबसूरत शहर का दीदार कर यात्री का सफर हमेशा के लिय यादगार बन जाता है.
इसकी खास सुविधाएं आपके सफर को बना देंगी यादगार
महाराजा एक्सप्रेस में यात्री खूबसूरत शहरों की यात्रा करने के साथ साथ अपने मनपसंद खाने का भी लुत्फ़ उठा सकता है. यहां जिन बर्तनों में खाना परोसा जाता है. उस पर 24 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ी होती है. यहां तक कि चम्मच और कांटें चम्मच पर भी सोने की परत चढ़ी होती है. आपको उसमें खाना खाते हुए महाराजाओं वाली फिलिंग आएगी. इसके अलावा दुनिया की कई महंगी ब्रांड की शराब भी मौजूद होती हैं. ट्रेन के अंदर 2 रेस्तरां हैं. पहले का नाम ‘मयूर महल’ है. जिसे मोर रंगों वाली थीम से सजाया गया हैं. वहीं दूसरे रेस्तरां का नाम ‘रंग महल’, जिसे पिंक कलर से बहुत ही खूबसूरत सजाया गया है.
ट्रेन के अंदर खुशनुमा माहौल बनाने के लिए एक मनमोहक खुशबु छोड़ी जाती है. महाराजा एक्सप्रेस में ‘सफारी बार’ नाम का एक डिब्बा है. इसमें शराब पीने के अलावा मनोरंजन के लिए कैरम, शतरंज, और भी कई तरह के खेल की सुविधा उपलब्ध होती है. यहां धूम्रपान भी कर सकते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान चढ़ाने और उतारने के लिए कुलियों का प्रबंध रहता है. प्रत्येक जगह को दीदार कराने के लिए गाइड की भी सुविधा उपलब्ध होती है. जिनकी प्राथमिक भाषा अंग्रेजी होती है. ट्रेन स्टॉपेज से दार्शनिक जगहों पर जाने के लिए गाड़ियों की सुविधा रहती है. जो महाराजा एक्सप्रेस के प्रबंधक की तरफ से होती है. इसके अलावा ट्रेन में इंटरनेट और टेलीफोन की भी सुविधा होती है.
यात्रियों के ठहरने के लिए कई प्रकार के लक्जरी केबिन
महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों के बजट के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के लक्जरी केबिन होती हैं.
डीलक्स केबिन
महाराजा एक्सप्रेस में 20 डीलक्स कक्ष होते हैं. जिसमें 40 यात्री सफर कर सकते हैं. प्रत्येक डीलक्स केबिन में एक डबल बेड के साथ एलसीडी टीवी, बटलर सेवा, बाथरोब, इंटरनेट (वाई-फाई) एयर कंडीशन, यात्रियों की सहूलियत के लिए अलमारी आदि सुविधा का प्रबंध रहता है.
डीलक्स केबिन में सफर करने के लिए इंडियन स्प्लेंडर यात्रा के लिए यात्री को सिंगल पर्सन के लिए 700531.71 रुपए और डबल के लिए 798699.64 रुपए देने होते हैं. हेरिटेज ऑफ इंडिया यात्रा के लिए सिंगल 801370.88 रुपए डबल 913562.80 रुपए देने होते हैं. कुल मिलाकर महाराजा एक्सप्रेस के सफर पर यात्रियों को लाखों रुपए खर्च करने होते हैं.
जूनियर सूइट
महाराजा एक्सप्रेस में 18 जूनियर सूइट कक्ष होते हैं. जहां हर कक्ष में डीलक्स कक्ष जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इस कक्ष में हल्के रंगों की चित्रकारी यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
सूइट
इसमें 4 कक्ष होते हैं. हर सूइट कक्ष में आराम करने के लिए आर्म चेयर का इंतेज़ाम होता है. हर कमरे को कीमती फर्नीचर और सुंदर आकर्षित करने वाले साजो सामान से सजाया गया है. ऐसा लगता है कि जैसे शाही लुत्फ़ उठा रहे हों.
प्रेसिडेंशियल सूइट
इस ट्रेन में एक कक्ष प्रेसिडेंशियल सूइट के होते हैं. जहां सारी सुविधाओं के साथ 2 बेडरूम, सोफे, लिविंग हॉल, डिनर के लिए विशेष जगह, बार, बाथटब जैसी शाही सुविधाएं मौजूद होती हैं. इस सूइट का पेमेंट करके यात्री राजा महाराजाओं वाली पूरी फिलिंग का आनंद उठा सकता है. इस खास कक्ष में रात के वक्त छत पर कृत्रिम चांद-तारे दिखाई देते हैं. इससे सूइट का माहौल रंगीन हो जाता है. केबिन के फर्श को मकराना मार्बल से बनाया गया है.