पर्यटन व सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेज गति से चला हुआ है। गौरतलब है कि 63.1 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन अंबाला-सरहिंद-ऊना रेलवे लाइन (Ambala-Sirhind-Una Railway Line) पर मौजूद भानुपल्ली रेलवे स्टेशन (Bhanupalli Railway Station) से बिलासपुर के बरमाणा तक जुड़ेगी, जिसकी ट्रैक लंबाई 63.1 किलोमीटर होगी।
आपको बता दें कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन से संबंधित टनल निर्माण कार्य काफी तेज गति से चला हुआ है और साल 2025 तक टनल निर्माण कर रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जानकारी देते हुए नैना देवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित पैसा पूर्व भाजपा सरकार ने केंद्र को दे दिया था, मगर वर्तमान कांग्रेस सरकार इस परियोजना को लेकर न तो केंद्र को प्रदेश का हिस्सा दे रही है और न ही अगले चरण में भूमि अधिग्रहण के लिए पैसा खर्च कर रही है। जिसको मिलाकर कुल 1,100 करोड़ रुपए की देनदारी प्रदेश सरकार पर है।
वहीं, हरियाणा की दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी द्वारा इस परियोजना के तहत 3.6 किलोमीटर की तीन टनल्स (Tunnels) का निर्माण करवाया जा रहा है। टनल नंबर 16 को ब्रेक थ्रू कर दिया गया है, जिसमें लाइनिंग स्टार्ट कर दी गई है, जबकि टनल नंबर 14 का भी एक पार्ट ब्रेक थ्रू (Break Through) कर लाइनिंग का काम शुरू किया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट हैड का कहना है कि जून 2025 तक तीनों टनल्स का निर्माण पूरा कर लाइनिंग के बाद रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।